भोजपुरी फ़िल्म में खलनायक बने मंगल पांडे
१८५७ के स्वतंत्रता संग्राम के जनक इतिहास पुरूष मंगल पांडे आज के दौर में खलनायक बन गए हैं और उन्हें खलनायक बनाया है भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज ने। भोजपुरी फ़िल्म ओढनिया कमाल करे में मुख्य खलनायक का नाम रखा गया है मंगल पांडे, और इस किरदार को निभा रहे हैं जय सिंह। हालाँकि जय सिंह का कहना है की फ़िल्म में मंगल पांडे सिर्फ़ नाम का मंगल पांडे है, इतिहास पुरूष मंगल पांडे से उनका कुछ भी लेना देना नही है, लेकिन क्या किसी खलनायक का नाम मंगल पांडे रखना उचित है ? इस पर उन्होंने कहा की उनके मन में मंगल पांडे के प्रति अपार श्रद्धा है लेकिन पात्रो के नाम का चयन का अधिकार लेखक और निर्देशक का होता है। इस फ़िल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं, और मंगल पांडे उनके हाथो पिटते हुए भी नज़र आने वाले हैं। बहरहाल फ़िल्म की शूटिंग पुरी हो गई है और जल्द ही मंगल पांडे आपको परदे पर ग़लत काम करते हुए नज़र आने वाले हैं।
Comments