फिल्म एक्स मैन ओरीजिन वोल्वेरीन के निर्माता और एक्टर हुग जैकमैन

हॉलीवुड फिल्मों मे एक्स मैन सीरीज की फिल्में पूरे विश्व में धूम मचाती रही है. अब इसी सीरीज की चौथी फिल्म एक्स मैन ओरीजिन - वोल्वेरीन ने भी हंगामा बरपा रखा है. इस फिल्म में वोल्वेरीन के चरित्र को निभाने के साथ हुग जैकमैन ने इसका निर्माण भी किया है, जबकि निदेर्शन की बागडोर संभाली है गेविन हुड ने।
मार्वेल कॉमिक्स पर आधारित यह फिल्म भावनाओं ह्यूमर और रोमांस युक्त डार्क नाटकीय फिल्म है। जिसमें मनोरंजन के साथ एक्शन, हास्य, ड्रामा और रोमांस का समावेश है। रहस्य रोमांच का संगम है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर