रविकिशन की नई खोज उषा पौडेल
फिल्मो के सितारे रवि किशन नई- नई अभिनेत्रियो की खोज के लिए जाने जाते हैं। हिन्दी फ़िल्म जगत से भोजपुरी में आई नगमा, रम्भा, श्वेता तिवारी सहित लगभग सभी अभिनेत्रियो ने अपनी नई भोजपुरिया पारी की शुरुवात रविकिशन के साथ ही की थी। रविकिशन की नई खोज में अब एक नेपाली बाला उषा पौडेल का नाम जुड़ गया है। निर्माता नंदू श्रीवास्तव व निर्देशक किशोर राणा मगर की फ़िल्म साथी रे में उषा रविकिशन के साथ नज़र आएँगी। साथी रे में रविकिशन मेडिकल स्टुडेंट की भूमिका में जबकि उषा उनकी प्रेमिका की भूमिका में । फ़िल्म के अन्य कलाकारों में नेपाली सुपर स्टार निखिल उप्रेती, अवधेश मिश्रा आदि है। फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के वीर गंज के जोर-शोर से चल रही है ।
Comments