क्यों देखनी चाहिए फिल्म 'ऊंचाई' ?
शंकर मराठे, मुंबई - 10 नवंबर 2022 : मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज आर बड़जात्या की बहुचर्चित फिल्म 'ऊंचाई' में चार दोस्तों के बुढ़ापे की कहानी की नजर आती है. फिल्म 'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डैंगजोग्पा प्रमुख भूमिका में है.
क्यों देखनी चाहिए फिल्म 'ऊंचाई' ? इस सवाल के जवाब में निर्माता-निर्देशक सूरज आर बड़जात्या का कहना है कि जीवन में हर किसी को कोई न कोई तो ऊंचाई हासिल करने की चाहत होती है. किसी को बढिया नौकरी हासिल करने की चाहत होती है, तो किसी को शादी करने की चाहत होती है. किसी को बढिया बिजनेसमैन बनने चाहत होती है, तो किसी को हटके काम करने की चाहत होती है.
निर्देशक सूरज आर बड़जात्या बताते है कि फिल्म 'ऊंचाई' देखने के बाद दर्शक जरूर सोचेगा कि अपनी खुद की ऊंचाई क्या है.
Comments