शराब पिए बिना बेवडे की एक्टिग करने वाला कलाकार था जॉनी वॉकर
शंकर मराठे, मुंबई - 14 नवंबर 2022 : पुराने कलाकारों के फिल्मों में आने के किस्से भी निराले है. बात करते है शराब पिए बिना बेवडे की एक्टिग करने वाले कलाकार जॉनी वॉकर की.
वैसे देखा जाए, तो जॉनी वॉकर का असली नाम बद्रुद्दीन था. बद्रुद्दीन का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. लेकिन बद्रुद्दीन को बचपन से नकल करने की आदत थी और जैसे ही वह बडा होता गया तो उसका नकल करने का शौक भी बढता गया.
बडा होने के बाद बस कंडक्टर की नौकरी करने लगा परंतु कुछ ही दिनो में उसको बाय-बाय किया और फिल्मी स्टुडिओ में सेट पर सिनेमा की पूरी टीम को चाय-पानी देने का काम करने लगा. चाय देते वक्त बद्रुद्दीन फिल्मी कलाकारों की नकल किया करता था और सभीका मनोरंजन करता था. एक दिन बद्रुद्दीन दिलीपकुमार की स्टाईल में चाय-पानी दे रहा था और यह बलराज सहानी ने देखा और उस पर भडक गए. उन्होंने बद्रुद्दीन से बोला कलाकार के कला की कद्र करना सीखो, मजाक उडाना अच्छी बात नहीं. बद्रुद्दीन को बात समझ में आ गई और फिर बद्रुद्दीन ने बलराज सहानी को अपने शौक के बारे में बताया. बलराज बोले कि तुम कल गुरुदत्त के आफिस में आ जाओ और अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाओ. उस समय गुरुदत्त फिल्म बाजी के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे.
दूसरे दिन गुरुदत्त अपने आफिस में काफी बिझी थे और तभी एक शराबी आदमी आफिस में घुस गया और सभी सामान उल्टाफुल्टा करके गालीगलोच कर रहा था. गुरुदत्त से भी जोर से बाते कर रहा था, तभी गुरुदत्त ने आफिस के स्टाफ से कहा कि इस शराबी को जल्दी बाहर निकालो. उसी वक्त बलराज सहानी हंसते हुए आफिस में आते है और बद्रुद्दीन का परिचय करवाते हैं और कहते हैं कि बद्रुद्दीन शराबी नहीं है. यह तो बिना शराब पिए एक्टिग का जलवा हैं. गुरुदत्त बद्रुद्दीन के एक्टिग से प्रभावित हुए और अपनी फिल्म में छोटासा रोल दिया, लेकिन फिल्मी दुनिया में आने से पहले उनका नाम बद्रुद्दीन से "जॉनी वॉकर" कर दिया. जॉनीवॉकर ने ३०० से भी ज्यादा फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाए.
Comments