अक्षय कुमार की Selfiee

 


शंकर मराठे, मुंबई - 28 नवंबर 2022 : - निर्देशक राज मेहता की फिल्म सेल्फी के सेट पर अक्षय कुमार शूटिंग करते हुए नजर आए और सीन ओके होने के बाद किस तरह से सीन फिल्माया गया है, इस बारे में जानकारी लेते हुए अक्षय कुमार को देखा गया.

वैसे अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी पहली बार एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले है. फिल्मी दर्शको के लिए यह एक तोहफे से कम नहीं है, क्योकि अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी यह दोनो ही अलग टाइप के एक्टर है. अक्षय कुमार की इमेज एक्शन स्टार की है, तो इमरान हाश्मी की स्टाईल किसींग और सेक्सी कलाकार की है. अब यह दोनो कलाकार एक फिल्म में नजर आने वाले है, तो जरूर कुछ हटके और सनसनी पैदा करने वाली चीज दर्शको देखने को मिलने की उम्मीद है.

साथ ही फिल्म सेल्फी देखने के लिए दर्शको को थोडासा इन्तजार करना होगा, क्योकि यह फिल्म अगले साल 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है.




Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर