बोमन ईरानी ने कहा फिल्मों में काम करने की कोई उम्र नहीं होती


शंकर मराठे, मुंबई - 12 नवंबर 2022 : अभिनय की दुनिया में अपनी कलाकारी दिखाने के लिए हर कोई बचपन से प्रयास करते रहता है. लेकिन इस मामले में अभिनेता बोमन ईरानी कुछ हटके अंदाज के है. वैसे तो बोमन ईरानी को सिनेमा देखने का शौक बचपन से ही था, लेकिन वह कभी इतने बडे एक्टर बन सकते हैं. यह तो उन्होने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

फिल्म ऊचाई के प्रमोशन के दौरान अपने एक्टर बनने का जिक्र करते हुए अभिनेता बोमन ईरानी ने कहा कि फिल्मी लाइन में आने से पहले मैंने कई तरह के छोटे-मोटे काम किए. लेकिन मुझे एक्टिग का शौक था और मैं थिएटर में जो भी काम मिलता था, वो दिल से किया करता था.

वैसे मेरी एट्री फिल्मों में हुई थी, तब मेरी उम्र 40 के पार थी और 40 साल के बाद फिल्मों में काम करना शुरू करके अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसलिए मेरे हिसाब फिल्मों में काम करने की कोई उम्र नहीं होती. 


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर