Jasleen Matharu & Akhil Bansal
स्मिता ठाकरे, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, सुनील पाल और अन्य मेहमान मिसेस /मिस /मिस्टर भारत आइकॉन पेजेंट में आये। अखिल बंसल जो भारत आइकॉन के सी एम डी हैं, इन्होने मिसेस /मिस /मिस्टर भारत आइकॉन पेजेंट का आयोजन सांताक्रूज़ के सहारा स्टार होटल में आयोजित किया जहाँ परिवार , कॉर्पोरेट जगत ,फ़िल्म और टीवी जगत के लोगों को आमंत्रित किया। ये पहला ऐसा पेजेंट हैं जहाँ मिसेस / मिस / मिस्टर वर्ग में एक साथ मॉडल को प्लेटफार्म मिला। डिज़ाइनर रियाज़ गांगजी ,अर्चना कोचर, तसलेम मर्चेंट, जाग्रति विक्रम, संजना जॉन, अनुष्का रमेश, मानसी धोवल, रेखा राणा, मिथाली नाग,स्मिता ठाकरे, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, जॉर्जिया एंड्रिआना, मिकी मेहता, मुकेश ऋषि,पंकज बेरी, लकी मोरानी, कृषका लुल्ला, शगुन गुप्ता, सुनील पाल और कई मेहमान इस पेजेंट में शरीक हुए। अक्षय सिंह ठाकुर ने मिस्टर भारत आइकॉन का ख़िताब जीता, वहीँ लवनेश सोबती फर्स्ट रनर अप रहे और कलाईसेल्वम सेकंड रनर अप रहे। मिस वर्ग में अर्चना भावसार ने ख़िताब जीता वहीँ नम्रता नाहर फर्स्ट रनर अप रही और पारुल शर्मा सेकंड रनर अप रही। मिसेस वर्ग में पहली बार दो दो विनर रही - सो...