निकिता रावल ने तमिल फ़िल्म के लिए ग्लैमर फ़ोटो शूट कराया

निकिता रावल बॉलीवुड की एक जानीमानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, इन्होने हाल ही में मुंबई में तमिल फ़िल्म के लिए ग्लैमर फ़ोटोशूट कराया। निकिता रावल ने कई ड्रेस में ग्लैमर मुद्रा में फ़ोटोशूट किया। निकिता रावल की ये तमिल फिल्म फरवरी २०१९ में इंडिया और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी। फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर। निकिता इस फ़िल्म में एक कॉर्पोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करनेवाली हैं। इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी। निकिता ने इस फोटो शूट के लिए दस किलो वज़न भी कम किया है। निकिता एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं। इन्होने ५०० से ज़्यादा शो किये हैं, बीस से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो शूट किया है और दस हिंदी फिल्म में काम किया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर