Yogesh Lakhani & Sunil Gavaskar

ब्राईट के योगेश लखानी मुंबई में हुए विभिन्न इवेंट ने फिल्मी हस्तियों के साथ दिखे।
योगेश लखानी जो ब्राईट आउटडोर के मालिक हैं, इन्होने हाल ही हुए मुंबई के अलग अलग इवेंट में शिरकत की।  इन्हे हर इवेंट ख़ास मेहमान के रूप में बुलाया गया था। मलाड मस्ती इवेंट में इनकी मुलाक़ात हुई ज़रीन ख़ान, कृष्णा अभिषेक, सोनू सूद और विधायक असलम शेख से हुई। लोकमत स्टाइल अवार्ड में मुलाकात हुई जान्हवी कपूर, संगीतकार अजय अतुल, निर्माता निर्देशक आनंद राय और अन्य लोगों से। जैसा आप जानते हैं की १०० में से ९५ प्रतिशत फिल्म ब्राईट आउटडोर के पास होती है। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर