जीनत अमान के बेड पर कौन सोया ?
वैसे तो फिल्मी दुनिया में कुछ भी घटीत हो सकता है। इस बारे में सभी
भलीभांती जानते है।
दरअसल, फिल्म ‘सोनी महवाल’ का यह किस्सा काफी मस्ती और जोशभरा है। हुआ यह कि इस फिल्म की शूटिंग
रशिया में चल रही थी और फिल्म की नायिका जीनत अमान की शूटिंग खत्म हुई थी और वह
जिस होटेल में रुकी थी। वह जाने के बाद उसी होटल के कमरे में बैड मैन गुलशन ग्रोवर
और कॉमेडी किंग राकेश बेदी रुकने वाले थे, जो इस फिल्म में काम कर रहे थे।
जीनत अमान की
शूटिंग पूरी होने के बाद इन दोनों कलाकारों की शूटिंग होनी थी। एयरपोर्ट से होटल
में आने के बाद गुलशन ग्रोवर और राकेश बेदी को पता चला कि जिस होटेल के रुम में
जीनत अमान ठहरी थी, वही रुम उन दोनों को मिला है, तो फिर इन दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दोनों ही रुम में पहुंच गए तो उनको वहां पर दो बेड दिखे, अब जीनत अमान कौन-से बेड पर सोई थी। यह
पता करने के लिए उन दोनों ने यूनिट के सभी लोगों से पूछा तो उनको बेड का पता चला
और अब उस बेड पर कौन सोएगा ? इस बात पर बहस छिड गई। आखिरकार बैडमैन गुलशन
ग्रोवर की जीत हुई और जीनत अमान के बेड पर वह सो गए।
Comments