जीएसटी की वजह से मनोरंजन क्षेत्र पर आया संकट
देश में १ जुलाई से
जीएसटी लागू होने की वजह से मनोरंजन क्षेत्र पर संकट आया है। मनोरंजन क्षेत्र पर
२८ फीसदी जीएसटी लगा है, जिससे फिल्म, नाटक,
ऑक्रेस्टा, लावणी शो आदी के टिकिटों के दामों में वृद्धि
हुई है।
जुलाई के पूरे माह की बात करें तो दर्शकों ने टिकिटों के दाम बढ़ने की वजह
से फिल्म, नाटक,
ऑक्रेस्टा, लावणी शो देखना कम किया है। इसी वजह से इस
उद्योग पर गहरा संकट मढ़रा रहा है। थिएटर में दर्शकों की उपस्थिति कम ही दिखाई दे
रही है। नाटक, ऑक्रेस्टा, लावणी
शो और लोकसंगीत क्रार्यकमों के शोज में ७०-८० फीसदी की गिरावट आई है और आगे जाकर
क्या होगा ?
इस बारे में मनोरंजन क्षेत्र में काम करने वाले
सभी कलाकारों को चिंता लगी हुई है।
वैसे भी बारिश के
मौसम में थिएटरों में नाटक,
ऑक्रेस्टा, लावणी शो और लोकसंगीत क्रार्यकमों की भरमार होती
है, लेकिन इस साल के बारिश में ऐसा जीएसटी लगने की
वजह से नहीं हुआ।
Comments