क्या साउथ की डब हिंदी फिल्म ‘रोडसाइड राउडी’ की तरह है मराठी फिल्म ‘भिकारी’
डांस मास्टर गणेश आचार्य की ‘मी मराठा फिल्म प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनी मराठी फिल्म ‘भिकारी’ का प्रोमो इन दिनों टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। साथ ही गणपती का गाना भी कई चैनलों पर चल रहा है।
मराठी फिल्म ‘भिकारी’ का
प्रोमो देखकर दर्शकों के दिमाग में एक ही सवाल उठा है कि पिछले महीने झी सिनेमा पर
५ जून को ९ बजे प्रदर्शित हुई साउथ की डब हिंदी फिल्म ‘रोडसाइड राउडी’ की तरह ही दिखाई दे रही है।
हिंदी फिल्म ‘रोडसाइड राउडी’
में एक करोड़पती बेटा अपनी मां को बिमारी से बचाने के लिए एक पंडीत की सलाह से
मन्नत के अनुसार ४८ दिनों के लिए भिकारी बनता है और अपनी सही पहचान छुपाकर रखता
है। इसके लिए वह कई परेशानियों का सामना भी करता है और अपनी ४८ दिनों की मन्नत
पूरी करके अपनी मां को ठिक करता है। यही इस फिल्म की कहानी थी।
अब यही सवाल दर्शकों के मन में उभरकर आ रहा है
कि हिंदी फिल्म ‘रोडसाइड
राउडी’ की तरह
सेम-टू-सेम कहानी ही मराठी फिल्म ‘भिकारी’ में दिखाई जा रही है तो कौन देखेगा यह
फिल्म ....
Comments