हिंदी कॉमेडी फिल्म ‘शादी विथ जुगाड़’ में योगा को प्रमोट करेंगे
एकता जैन, श्री राजपूत, हर्षवर्धन जोशी और अजय सिंह अपनी हिंदी
कॉमेडी फिल्म ‘शादी
विथ जुगाड़’
में योगा को प्रमोट करेंगे।
एक्ट्रेस एकता जैन, श्री राजपूत, हर्षवर्धन जोशी और अजय सिंह अपनी हिंदी
कॉमेडी फिल्म ‘शादी
विथ जुगाड़’ की
शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के गांधीनगर में होगी।
आजकल
हर फिल्म में कुछ सन्देश दिया जा रहा है, तो ऐसे में हर्षवर्धन जोशी ने अपनी
फिल्म के ज़रिये योगा का प्रचार करने का सोचा और फिल्म में एक सीन योगा का डाला।
यूनिट
के सभी लोगों को रोज़ शूटिंग के पहले ३० मिनट योगा करने को कहा। सभी ने इस पहल में
हिस्सा लिया और रोज़ सुबह शूटिंग के पहले सभी योगा करने लगे। एकता जैन ने कहा की
योगा करने से मन शांत रहता है और काम में नई ऊर्जा मिलती है।
Comments