सिंगर रिमेश राजा ने अपना गाना धोका लाइव परफॉरमेंस साथ अंधेरी के पीवीआर में लॉंच किया

गणेश आचार्य, मदालसा शर्मा और सिंगर रिमेश राजा ने अपना गाना धोका लाइव परफॉरमेंस साथ अंधेरी के पीवीआर में लॉंच किया।


पिछले १५ साल से कोलकाता के रहनेवाले रिमेश राजा पूरी दुनिया में शो करते आ रहे हैं। इनको पहचान मिली २००६ में जब इन्हे जानेमाने सिंगर कम्पोज़र हिमेश रेशमिया के डुप्लीकेट के रूप में मीडिया ने रिमेश राजा को रिमेश रेशमिया कहकर धूम मचाया। रिमेश राजा ने अपनी पहली एल्बम धोका में गणेश आचार्य और मदालसा शर्मा के साथ वीडियो शूट किया, जिसका संगीत दिया राजीब मोना ने, गीत लिखे श्याम राज ने। रिमेश राजा ने मीडिया को बताया की वो गणेश मास्टर जी के पीछे २००५ से पड़े हैं। उन्होंने कहा था सही समय आने पर मैं तुम्हारे लिए वीडियो करूँगा और मेरा सौभाग्य देखिये की वो मेरे साथ वीडियो में डांस और अभिनय कर रहे हैं। ये गीत ज़ी म्यूजिक कंपनी ने लांच किया है। वीडियो को लांच करने मदालसा शर्मा और गणेश आचार्य आये, जहाँ रिमेश राजा ने मीडिया सामने लाइव परफॉर्म किया। रिमेश ने गणेश मास्टर जी,हिमेश रेशमिया और मीडिया का धन्यवाद किया। इस वीडियो का यूट्यूब लिंक है https://youtu.be/8doBWn4jjoM

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर