लता मंगेशकर ने फिल्मों में अभिनय करके एंट्री ली थी
मानो
या ना मानो, लेकिन यह खबर सौ प्रतिशत सच है। दरअसल, भारत देश की स्वर कोकिला यानी लता मंगेशकर ने १९४३ में १३ साल
की उम्र में बतौर गायिका शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने ३६ भाषाओं और एक हजार से
ज्यादा फिल्मों में गीत गाए है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि लता मंगेशकर ने
बॉलीवुड की दुनिया में फिल्मों में अभिनय करके ही एंट्री ली थी।
Comments