संजय दत्त को किया घनचक्कर से आऊट
अरे भाई फिल्मी दुनिया में कुछ भी हो सकता
है, क्योंकि यही तो है फिल्मी
कलियुग। अब देखिए ना संजय दत्त को जैसे ही पांच साल की सजा सुनाई गई तो कई फिल्मी प्रोजेक्ट
उनके हाथ से जाने लगे है और इसके तहत उनको पहला झटका लगा है घनचक्कर से। विदया बालन
और इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म में पहले संजय दत्त की मेहमान भूमिका थी। लेकिन अब सुनने
में आ गया है कि उनका रोल फिल्म से खत्म कर दिया है। यानी संजय दत्त को घनचक्कर से
आऊट ही किया है, क्योंकि फिल्मी दुनिया में इन-आऊट का खेल तो चलते ही रहता है मेरे दोस्त।
Comments