पुलिस वाली बनी रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की दुनिया में हर कलाकार कुछ न कुछ नया करिश्मा दिखाने की कोशिश तो अवश्य करता है। अब देखिए न, अपनी खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी भी एकदम जोश में आ गई है और वह एकदम डिशुम-डिशुम स्टाइल में पुलिस वाली बनने जा रही है। दरअसल, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली निर्देशक प्रदिप सरकार की नई फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका निभाने वाली है। वैसे तो यह फिल्म बोल्ड विषय पर बनने वाली है और इस साल के अंत तक शूटिंग शुरु हो जाएगी।
Comments