विद्या की रिमेक फिल्मों में काम करने की तमन्ना
इन दिनों बॉलीवुड़ की दुनिया में रिमेक फिल्में बनाने का ट्रेड शुरु हुआ है और इन रिमेक फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बढि़या रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसी चक्कर में फिल्म घनचक्कर की नायिका विद्या बालन ने भी रिमेक फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है। विद्या के मुताबिक वह हेमा मालिनी, रेखा और श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन है और इन अभिनत्रियों की किसी फिल्म का रिमेक बनता है, तो मैं जरुर काम करूंगी।
Comments