शिर्डी के साईबाबा और लता मंगेशकर
मानो या ना मानो, लेकिन यह खबर सौ प्रतिशत सच है। दरअसल, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की शिर्डी के साईबाबा पर बहुत ही श्रद्धा है
और जब कभी रात में नींद टूट जाती है तो वह शिर्डी के साईबाबा का स्मरण करती है।
लताजी के मुताबिक जब उनकी छोटी बहन मीना बहुत बीमार थी और चलते नहीं बनता था। कमर
में बहुत दर्द रहता था और लकवे के आसार थे। कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन कोई दवा काम
नहीं कर रही थी। मैं बहुत परेशान थी, बहन की हालात देखी नहीं जाती थी। हार-थककर एक रात मैंने
साईबाबा से प्रार्थना कि बाबा, मेरी बहन को ठिक कर दो और
अगले दिन से मीना ठीक होने लगी। इसी तरह धीरे-धीरे चलने लगी और फिर एकदम तंदुरुस्त
हो गई।
Comments