आमिर और सलमान खान में होगी टक्कर
इन दिनों आमिर खान राजकुमार हिरानी की फिल्म पी के, धूम-३ और टीवी शो सत्यमेव जयते के दूसरे सत्र की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इससे
पहले उनकी कई फिल्में जैसे थ्री इडियट्स, तारे जमीं पर और तलाश
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। आमिर खान ने कहा है कि फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान
खान के साथ काम करके उन्हें बहुत खुशी हुई थी। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिले तो वह
उनके साथ काम करना
चाहेंगे। यानी अब यह आमिर
खान की चाहत सुनकर तो बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक थोड़े ही चुपचाप बैठने वाले है।
उन्होंने तो आमिर और सलमान खान को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग भी की होगी और इसके
तहत कोई निर्माता-निर्देशक सलमान और आमिर खान को लेकर फिल्म बनाता है तो निश्चित रुप
से इन दोनों कलाकारों में अभिनय के मैदान में टक्कर होना तय ही है।
Comments