लता की एक्टिंग देखकर ही जया ने अभिमान में गायिका का रोल निभाया था
मानो
या ना मानो, लेकिन यह खबर सौ प्रतिशत सच है। दरअसल, निर्देशक ऋषिकेश मुख्रर्जी की फिल्म अभिमान में अमिताभ बच्चन
और जया बच्चन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में जया बच्चन को गायिका का रोल अदा
करना था। इसलिए शूटिंग के वक्त निर्देशक ऋषिकेश मुख्रर्जी ने जया से कहा था कि लता
को गाना गाते हुए देखो और उसी तरह एक्टिंग करो। फिर क्या, निर्देशक का आदेश मिलते ही, जया बच्चन लता मंगेशकर को गाते हुए देखने के लिए स्टूडिओ में आकर बैठ
जाती थी। फिल्म अभिमान में जया बच्चन ने पिया बिना पिया बिना यह गाना सेम-टू-सेम
लता मंगेशकर की स्टाईल में गाया।
Comments