Posts

Showing posts from June, 2009

रविकिशन की नई खोज उषा पौडेल

Image
फिल्मो के सितारे रवि किशन नई- नई अभिनेत्रियो की खोज के लिए जाने जाते हैं। हिन्दी फ़िल्म जगत से भोजपुरी में आई नगमा, रम्भा, श्वेता तिवारी सहित लगभग सभी अभिनेत्रियो ने अपनी नई भोजपुरिया पारी की शुरुवात रविकिशन के साथ ही की थी। रविकिशन की नई खोज में अब एक नेपाली बाला उषा पौडेल का नाम जुड़ गया है। निर्माता नंदू श्रीवास्तव व निर्देशक किशोर राणा मगर की फ़िल्म साथी रे में उषा रविकिशन के साथ नज़र आएँगी। साथी रे में रविकिशन मेडिकल स्टुडेंट की भूमिका में जबकि उषा उनकी प्रेमिका की भूमिका में । फ़िल्म के अन्य कलाकारों में नेपाली सुपर स्टार निखिल उप्रेती, अवधेश मिश्रा आदि है। फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के वीर गंज के जोर-शोर से चल रही है ।

भोजपुरी फ़िल्म में खलनायक बने मंगल पांडे

Image
१८५७ के स्वतंत्रता संग्राम के जनक इतिहास पुरूष मंगल पांडे आज के दौर में खलनायक बन गए हैं और उन्हें खलनायक बनाया है भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज ने। भोजपुरी फ़िल्म ओढनिया कमाल करे में मुख्य खलनायक का नाम रखा गया है मंगल पांडे, और इस किरदार को निभा रहे हैं जय सिंह। हालाँकि जय सिंह का कहना है की फ़िल्म में मंगल पांडे सिर्फ़ नाम का मंगल पांडे है, इतिहास पुरूष मंगल पांडे से उनका कुछ भी लेना देना नही है, लेकिन क्या किसी खलनायक का नाम मंगल पांडे रखना उचित है ? इस पर उन्होंने कहा की उनके मन में मंगल पांडे के प्रति अपार श्रद्धा है लेकिन पात्रो के नाम का चयन का अधिकार लेखक और निर्देशक का होता है। इस फ़िल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में हैं, और मंगल पांडे उनके हाथो पिटते हुए भी नज़र आने वाले हैं। बहरहाल फ़िल्म की शूटिंग पुरी हो गई है और जल्द ही मंगल पांडे आपको परदे पर ग़लत काम करते हुए नज़र आने वाले हैं।

मजेदार चुटकुला ...

एक बहुत बड़े होटल में एक आदमी गया। उसने नैपकिन गले से बांध लिया. यह देखकर वहां का वेटर बड़ा परेशान हुआ। उसने एक होशियार बेयरा को बुलाकर कहा, सुनो वह आदमी नैपकिन गले में बांधे हुए हैं। अब तुम किसी तरह उसका नेपकिन उतरवा दो, पर इस तरह कि उसे बुरा न लगे, वरना वह यहां से चला जाएगा। बेयरा ने कुछ देर सोचा फिर वह उस आदमी के पास गया, थोड़ा झुककर, खंखारकर बेयरा ने गंभीर स्वर में कहा, जी हां, बाल बनेंगे या सेव... आदमी ने फौरन नैपकिन उतार दिया

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी

Image
परवेज मीडिया प्रोडक्शन कृत फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी पूरी तरह एक कॉमेडी फिल्म है। पूरी फिल्म अजीबोगरीब हास्यपूर्ण घटनाओं से भरी पड़ी है। फिल्म के निर्माता एम डी परवेज हैं और निदेर्शक रजनीश कुमार त्यागी। फिल्म के मुख्य कलाकार सिकंदर खरबंदा, रूबी सिंह, नम्रता, नीलिमा सिंह व अन्य है।

आने वाली फिल्म ई कैसी गुरुदक्षिणा

Image
ओम शिवम पिक्चर्स कृत और रजनी आर. पटेल द्वारा प्रस्तुत ई कैसी गुरुदक्षिणा गुरु - शिष्य परम्परा पर आधारित एक भावनात्मक फिल्म है, जिसमें एक प्रेम-कहानी भी समानान्तर रुप में पलती है, पनपती है। वाराणसी में गुरु परमाचार्य का भारद्वाज आश्रम संगीत साधना का केंद्र है। एक दिन आचार्य का एक शिष्य मोहन अपने पुत्र मानस को आश्रम में रखकर कहीं मेला घूमने चला जाता है। लेकिन, मोहन एक लड़की की आबरु बचाते-बचाते अपनी जान गंवा बैठता है। इस घटना के बाद मोहन का पिता उसके पुत्र मानस को वापस घर लाते हैं और संगीत से अलग रहने की हिदायत देते हैं। लेकिन संगीत तो मानस के खुन में है। वह शिष्य न सही, सेवक बनकर आश्रम में रहने लगता है। लेकिन सेवा-टहल करते हुए भी मानस एक सुरीला गायक बन बैठता है। स्थानीय जमींदार पारस बाबू की बेटी हंसा मानस के साथ ही खेली है, बड़ी हुई है और उसकी बड़ी फैन है। दोनों जाने-अनजाने एक-दूजे के प्रेम-बंधन में बंध जाते हैं। मगर लड़की के पिता को यह नागवार गुजरता है। गुरु परमाचार्य पर उनका बड़ा एहसान है, क्योंकि आश्रम को उनसे वित्तीय सहायता मिलती है। मानस के जिस फन की दीवानी है हंसा, गुरुदक्षिणा क...

अष्टविनायक — वरद विनायक

वरद विनायक गणपती मंदीर महड में है और खोपोली एसटी डेपो से 8 कि.मी. है।

स्वप्न फल

सपने में खजूर का पेड़ देखना बहुत ही सौभाग्यशाली होता है

फिल्म गुणतंत्र का मुहुर्त संपन्न

Image
निर्माता आनंद पांढरे फिल्म टोटल टेन के बाद अब क्रिमिनल राजनीति पर आधारित फिल्म गुणतंत्र बना रहे हैं। इस फिल्म का पिछले दिनों शानदान मुहुर्त संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म टोटल टेन की पूरी टीम उपस्थित थी। साथ ही इस फिल्म में मुख्य भूमिका राजन वर्मा निभा रहे हैं।

फिल्म लव टैक्स का शानदार मुहूर्त

पिछले दिनों वर्सोवा एजुकेशन ट्रस्ट में प्राची पिक्चर कंबाइन के बैनर तले फिल्म लव टैक्स का शानदार मुहुर्त संपन्न हुआ। फिल्म के निर्देशक पार्थो घोष है। साथ ही इस फिल्म में मुख्य भूमिका सिद्धार्थ कोईराला निभा रहे हैं।

फिल्म एक्स मैन ओरीजिन वोल्वेरीन के निर्माता और एक्टर हुग जैकमैन

Image
हॉलीवुड फिल्मों मे एक्स मैन सीरीज की फिल्में पूरे विश्व में धूम मचाती रही है. अब इसी सीरीज की चौथी फिल्म एक्स मैन ओरीजिन - वोल्वेरीन ने भी हंगामा बरपा रखा है. इस फिल्म में वोल्वेरीन के चरित्र को निभाने के साथ हुग जैकमैन ने इसका निर्माण भी किया है, जबकि निदेर्शन की बागडोर संभाली है गेविन हुड ने। मार्वेल कॉमिक्स पर आधारित यह फिल्म भावनाओं ह्यूमर और रोमांस युक्त डार्क नाटकीय फिल्म है। जिसमें मनोरंजन के साथ एक्शन, हास्य, ड्रामा और रोमांस का समावेश है। रहस्य रोमांच का संगम है।

कैलाश खेर च्या मधूर सुरात राजमाता जिजाऊ ची सुरुवात

Image
बॉलीवुड मधील सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर च्या सुमधूर आवाजात एतिहासिक चित्रपट राजमाता जिजाऊ ची संगीतमय सुरुवात झाली. चित्रपटाचे दिग्दर्शक यशवंत भालकर आहेत. ह्या चित्रपटाचे शूटींग वास्तविक लोकेशन वर करण्यात येणार आहे. त्याच बरोबर ह्या चित्रपटात एकूण पाच गाणी आहेत व गायक कैलाश खेर बरोबर सुरेश वाडकर देखी आहे. जिजामाता ची मह्त्वपूर्ण भूमिका डॉ. स्मिता देशमुख साकारीत आहे. गीतकार—बाबासाहेब सौदागर व संगीतकार आहे शंशाक पवार

संदेशात्मक चित्रपट बनविणार - आनंद पांढरे

मुंबईत घडलेल्या सत्य घटनेवर आधारित चित्रपट टोटल टेन चे निर्माता आनंद पांढरे आहेत. ह्या चित्रपटाची निर्मिती व इतर बांबीवर आधारित आनंद पांढरे बरोबर अंधेरी स्थित आदर्श नगर ऑफिस मध्ये चर्चा केली. 0 चित्रपट निर्मिता ह्या क्षेत्रात कसे काय आलात ? चित्रपट निर्मिती ह्या क्षेत्रात येण्याचे मी सर्व श्रेय आर्ट डायरेक्टर सुरेश पिल्ले यांना देतो. त्यांच्यामुळेच मी चित्रपट निर्मिती क्षेत्रात आलो आहे. 26 नोव्हेंबर रोजी मुंबईत आंतकवादी हमला झाला व त्याच कथानकावर आधारित चित्रपट बनविला आहे. माझ्या मते हा चित्रपट आंतकवादी हल्यातील शहीदांना एक भावपूर्वक श्रंद्धाजली आहे. त्याचबरोबर ह्या चित्रपटात आंतकवादी कसे निर्माण होतात हीच सत्यता दाखविण्याचा प्रयत्न केला आहे. आजची युवा पिढी थोड्याशा पैशामुळे भ्रमित होऊन चूकीचे कृत्य करते व आपले आयुष्य बर्बाद करते. ह्या चित्रपटातून चक्क आजच्या युवा पिढीला संदेश मिळणार आहे व यापुढे कोणताही युवा तरुण कसाब बनणार नाही. एक निर्माता म्हणून तुमचे ह्या चित्रपटात किती योगदान आहे? मी प्रत्येक ठिकाणी जातीने हजर असतो व प्रत्येक कामाचे निरीक्षण करतो. एवढेच काय तर शूटिंग ते एडीटींग प...

मल्लिका शेरावत और शंकाराचार्य

Image
अरे भाई बॉलीवुड की सेक्सी अदाकार कभी किसी साधु बाबा के साथ दिखी तो दर्शक भी हैरान हो जाते हैं, लेकिन मल्लिका शेरावत ने श्रीमद जगतगुरु शंकराचार्य के साथ कर्नाटक में एक नए आश्रम की पूजा में भाग लिया है।

सल्लू मियां का फिटनेस फंडा

Image
अरे भाई आजकल को हर कोई स्टार चर्चा में रहना पसंद करता है। साथ ही अपने सल्लू मियां तो किसी न किसी वजह से अवश्य चर्चा में आ ही जाते है। पिछले दिनों आलिम हाकिम, राज राव एंड निकोलस आफ फिटनेस की पाटी में कई कलाकारों के साथ सलमान खान ने भी अपना जलवा दिखाया।

मुन्नाभाई गोवा में अजय देवगन के साथ फिल्म आल दी बेस्ट-फन बिगेन के सेट पर

Image
प्रोड्यूसर अजय देवगन की नई फिल्म आल दी बेस्ट-फन बिगेन में मुन्नाभाई यानी संजय दत्त एक दमदार भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों गोवा में संपन्न हुई। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अजय देवगन, फरदीन खान, बिपाशा बसु और मुग्धा गोडसे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म आल दी बेस्ट-फन बिगेन के निर्देशक रोहीत शेट्टी हैं। संगीतकार प्रीतम और गीतकार कुमार है।

रायमा सेन का ग्लैमरस जलवा

Image
बंगाली बाला रायमा सेन का ग्लैमर जलवा आने वाली फिल्म मिर्च में देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म रायमा सेन के अपोजिट में श्रेयस तलपदे और राजपाल यादव है। इस फिल्म के निदेर्शक विनय शुक्ला है।

धारावाहिक ए-दिल-ए-नादान में सितारों का मेला

जॉय मुखर्जी प्रोडक्शन कृत ए-दिल-ए-नादान दूरदर्शन के सर्वश्रेष्ठ धारावाहिक की होड़ में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे प्रक्षेपित यह टीवी सीरियल सर्वत्र मुक्तकंठ से प्रशंसित हो रहा है। पुराने जमाने के हिट स्टार जॉय मुखर्जी इस धारावाहिक के निर्माता तो हैं ही। इस प्रोग्राम के विशेष आकर्षण भी हैं। इस डेली सोप में वह अपने ही पुत्र सुजॉय मुखर्जी के दादाजी की भूमिका कर रहे हैं। दूसरे पुत्र मन्जॉय भी नकारात्मक भूमिका में हैं और भाई-भाई में जबरदस्त टशन चलता है। मनोज सिंह के निर्देशन में दोनों भाई एक-दूसरे को अच्छी पटखनी दे रहे हैं। वैसे ए-दिल-ए-नादान आरंभ से ही सितारों की बारात के रुप में ही जाना जाता है। इसमें सुधा चंद्रन, वर्षा उसगावंकर, शीतल मलिक, उपासना सिंह जैसी चर्चित अभिनेत्रियां हैं तो विवेक मुश्रान, तेज सप्रु, अविनाश वधावन, रवि गोसाई जैसे कलाकार भी हैं। धारावारिक के लेखक पारस जायसवाल हैं, संगीतकार मन्जॉय, सीरिज डायरेक्टर सुजॉय मुखर्जी और निर्देशक मनोज सिंह हैं।

गायिका—आकृति कक्कड़

Image
मैं मूलत दिल्ली से हूं और जब मैं स्कूल में थी, तभी कल्याणजी-आनंदजी के ग्रुप से जुड़ गई थी। एक संगीत कंपनी ने मेरी लाइव परफॉर्मेंस देखकर मेरे सामने रंगीला रे के रिमिक्स को गाने का प्रस्ताव रखा। जब यह एलबम रिलीज हुआ तो मुझे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। मेरे पास गायन के कई दूसरे प्रस्ताव भी आने लगे। मेरे परिवार वालों ने दिल्ली से मुंबई आकर बसने का निर्णय लिया। बॉलीवुड से मेरा कोई संबंध नहीं है। मैं पूरी तरह से गैरफिल्मी माहौल से हूं। इसलिए आज मैं जो कुछ भी हूं, वहां तक मुझे पहुंचाने के लिए मेरे परिवार के लोगों ने की तरह के पापड़ बेले हैं। बॉलीवुड में फिल्म दस मेरी पहली फिल्म थी और मेरे लिए बहुत ही ज्यादा खास थी। उसके बाद तो चुपके चुपके का गीत दिल विच लग्या वे, जॉनी गद्दार का शीर्ष गीत, वेलकम का इंशा अल्लाह, किस्मत कनेक्शन का मूव ओर बॉडी, गोलमाल रिटर्न का था करके जैसे मेरे द्वारा गाए गए गीत काफी लोकप्रिय हुए। मैंने ज्यादातर शीर्षक गीत ही गाए हैं, जो कि हमेशा हिट हुए हैं। रियालिटी शो सा रे गा मा पा की विजेता होना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन इससे बॉलीवुड में मेरे लिए रास्ते नहीं खुले।...

लीजा बनी भोजपुरी फिल्मों की नई संभावना

Image
सोंधी मिट्टी की महक इंसान को उसके गांव की याद दिला देती है और भागमभाग तेज रफ्तार से दौड़ती जिंदगी के बीच भी इंसान के चेहरे पर हंसी की जो मुस्कान फूटती है वो देखते ही बनती है। फिर सबकुछ अपना-अपना-सा लगता है। शायद यही कारण है कि अपने पहले आईटम सांग से धूम मचाने वाली कोमल कामुक लीजा मलिक भोजपुरी फिल्मों की नई संभावना बन गई है। हालिया प्रदर्शित अपने आईटम सांग से सुपरहिट हुई भोजपुरी फिल्म दरोगा जी चोरी हो गईल में भोजपुरी फिल्मों के सम्राट मनोज तिवारी, सुदीप पांडे्य और विनीत कुमार के साथ लीजा ने भोजपुरी फिल्मों में पर्दापण किया। नृत्य उनका पहला और आखिरी शौक था और शायद यही कारण है कि जब दबा ले, दबा ले, दबा ले, हमारी गिलौरी दबा ले... का छांयाकन हुआ तो सेट पर मौजूद लोगों ने दांतो तले अंगुली दबा ली और लीजा का यह पहला गीत ही भोजपुरी फिल्मों में एक इतिहास बन गया। भोजपुरी फिल्मों के पंडितों के लिहाज से इस फिल्म की सफलता का सारा श्रेय इस आइटम सांग को ही जाता है और उनके अनुसार आइटम सांग की इस भोजपुरीया इंडस्ट्री में लीजा एक नई संभावना बनकर उभरी है। देश का दिल कहे जाने वाली दिल्ली से मिस दिल्ली का खि...

अरे दीवानों मुझे पहचानों मैं हूं कौन...

अरे भाई, यह तो अपने बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का नया रुप है। फिल्म पा में अमिताभ बच्चन इस रोल में नजर आने वाले हैं। यह तो एक झलक है भाई...... पिक्चर अभी बाकी है।

अष्टविनायक — बल्लालेश्वर पाली

बल्लाळेश्वर गणपती मंदीर पाली में है और कर्जत रेल्वे स्टेशन से 33 कि.मी. है।

मल्टीप्लेक्स में आई फिल्मों की बहार

मुंबई। 12 जून से सिनेमा के शौकीनों को नई फिल्में देखने को मिलेंगी। फिल्म निर्माताओं और मल्टी प्लेक्स मालिकों के बीच रहा विवाद खत्म हो चुका है।

अनिल कांत का नया एलबम सच सच कहता हूं ....

ट्रिनिटी साउंड प्रा।लि. प्रस्तुत अनिल कांत का नया एलबम सच सच कहता हूं की शूटींग पिछले दिनों में मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मीस्तान स्टुडियो में संपन्न हुई। इस एलबम में कुल 9 गीत हैं। अभिनेत्री नगमा के ऊपर एक खास गाना फिल्माया गया। गाने के बोल थे— मम्मी क्या संजय हिंदु होता है, क्या रहीम मुस्लिम होता है, आंतकवादी कहां से आया और जिहाद क्या होता है....

अभिनय ईश्वर के द्वारा दिया गया एक वरदान है - फूल सिंह

Image
अभिनेता फूल सिंह ने अपने अभिनय की जीवन की शुरुआत मैथिलि फिल्म `विद्यापति` से की है। इसमें फूल सिंह ने मुख्य किरदार निभाया है। अभिनय करना बहुत ही मुश्किल काम है, अभिनय करते समय कलाकारों को कभी हंसना, तो कभी रोना पड़ता है। सच कहा जाए तो अभिनय ईश्वर के द्वारा दिया गया एक वरदान है। यह कहना है फिल्म अभिनेता फूल सिंह का। फिल्म मोहनदास में कोयला मंत्री का किरदार निभा चुके फूल सिंह 'गंगा जइसन माई हमार', हमार बियाह तोहरे हुई', 'प्रीत न जाने रित' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'भाग्यविधाता' में फूल सिंह ने लिट्टी दरोगा का पावरफुल किरदार निभाया है। अभी तक निभाए गए किरदार से यह किरदार बहुत ही अलग किस्म का है। इसके अलावा टी-सीरिज म्यूजिक कंपनी ने फूल सिंह का नया एलबम 'हरी भरोसे हिंदुस्तान' रिलीज किया है। इसमें उन्होंने अपनी गायकी के जलवा दिखाया है। इस एलबम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कुल आठ गीत हैं, जिन्हें विनय बिहारी ने लिखे हैं। इस एलबम में राजनेता की राजनीती पर कटाक्ष किया गया है। फूल...

फिल्म टोटल टेन में सब सच उगलेगा कसाब ...

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद गिरफ्त में आए एकमात्र आतंकवादी अजमल अमीर कसाब पर आधारित सपना फिल्मस प्रोडक्शन हाउस और सचखंड फिल्मस कृत फिल्म टोटल टेन में सब कुछ सच उगलेगा कसाब। इस फिल्म में कसाब का यह किरदार अभिनेता राजन वर्मा ने निभाया है।

मकंरद अनासपुरे ने घातला गल्लीत गोंधळ...

झी टॉकीज चा मराठी चित्रपट गल्लीत गोंधळ दिल्लीत मुजरा मध्ये अभिनेता मकंरद अनासपुरे ने चक्क धमाल उडवून दिली आहे. ह्या चित्रपटात चक्क राजनेत्यांचीच गमंत केली आहे. ह्या वर्षी मतदान होत म्हणूनच हा चित्रपट दर्शकांना फार आवडला आहे. त्याच बरोबर मकंरद चे गावरानं बोलणं व साधा-सुदा अभिनय ह्यामुळेच दर्शकांना हा चित्रपट जास्त आवडला आहे. एवढंच काय तर गावांकडील दर्शक मकंरदला दूसरा दादा कोंडके म्हणू लागले आहे.

आता कशाला उद्याची बात चे रिमिक्स पाहा

नुकच्याच आलेल्या मेड इन चायना या चित्रपटातील आता कशाला उद्याची बात या रिमिक्स गाण्यावरुन वाद उद्धभवला होता प्रभात च्या माणूस या चित्रपटातील आता कशाला उद्याची बात हे गाणे गाजलेले आहे. त्याचेच रिमिक्स केल्याने शांताराम कुंटुब व प्रभात परिवारातील सदस्य नाराज झाले आहेत. 1939 मध्ये आलेल्या माणूस मध्ये हे गाणे शांता हुबळीकरांवर चित्रित केले होते. त्याचें संगीत मास्टर कृष्णराव यांचे होते तर गीतकार अनंत काणेकर होते. मेड इन चायना मध्ये हे गाणे दीपशिखा ह्या ग्लैमरस अभिनेत्रिवर चित्रित झाले आहे. त्याच बरोबर हे गाणे सुनिधी चौहान ने गायले आहे.

1 मे 1960 मराठी माणसाच्या अस्तित्वाची लढाई

निर्माते हेमंत सुधीर संसारे यानी ध्रुव आर्टस या बैनरखाली 1 में 1960 या आगळ्या शिर्षकांतर्गत एक संवेदनशील नाट्यकृतीची निर्मिती करीत आहेत. या नाटकाचे दिग्दर्शन राज पाटील यांच असून याचं लेखन ही त्यांचच आहे. नाटकाची संकल्पना निर्माते हेमंत संसारे यांची असून एक अत्यंत संवेदनशील आणि अंतर्मुख करणा-या ज्वलंत विषयावर हे नाटक बेतलं आहे असे निर्माता-दिग्दर्शक यांचा दावा आहे. 1 मे 1960 हा दिवस म्हणजे महाराष्ट्र निर्माणाचा दिवस या दिवशीच मुंबईसह महाराष्ट्राची निर्मिती झाली म्हणून खास करुन मराठी माणसांमध्ये या दिवसाचं अनन्यसाधारण असं महत्व आहे.

रंगभूमिवर चित्रपटाचा अनोखा मुहूर्त तुमचं आमचं जुळलं

एखाद्या चित्रपटाचा मुहुर्त चक्क रंगभूमिवर तो देखील शेकडो रसिकांच्या उपस्थितित करण्याची किमया नुकतीच दिग्दर्शक प्रकाश भालेकर यानी साध्य केली. वैजयंती प्रोडक्शनच्या बैनरखाली आकारास येत असलेला तुमचं आमचं जुळलं या धमाल मराठी विनोदी चित्रपटाचा मुहुर्त नुकताच शिवाजी मंदीर नाट्यगृहात मोठ्या धुमधडाक्यात संपन्न झाला. ह्यावेळी अभिनेता कुलदीप पवार व अभिनेत्री प्रिया बेर्डे यांच्यावर एक दृश्य चित्रित करुन चित्रपटाचा मुहूर्त करण्यात आला. तुमचं आमचं जुळलं च्या कथानका बद्दल बोलताना दिग्दर्शक प्रकाश भालेकर म्हणाले कि हा एक राजकीय विषयावरचा विनोदी चित्रपट आहे. चित्रपटातील मुख्य कलाकार कुलदीर पवार, प्रिया बेर्डे, चेतन दळवी, मोहन जोशी, सयाजी शिंदे, अशोक शिंदे व अन्य आहेत. हा चित्रपट मराठीतील मल्टीस्टार चित्रपट ठरणार आहे.

अखेरचा श्वास चित्रिकरण पूर्ण

अथर्व क्रियेशन्सच्या बैनरखाली निर्माण होत असलेला अखेरचा श्वास या संवेदनशील कौंटुबिक मराठी चित्रपटाचं संपूर्ण चित्रिकरण पूर्ण झालं असून लवकरच तो सेन्सारकडे रवाना होत आहे. एक संवेदनशील विषयावरील अंतर्मुख करणा-या पारिवारिक आशयावर हा चित्रपट बेतला असून एका डाक्टर दांपत्याच्या विरहाची ह्दयस्पर्शी कथा यात जोडली आहे. जयप्रकाश महादेव पाटील निर्मित या चित्रपटाचं संगीत आणि दिग्दर्शन ही त्यांचच आहे. चित्रपटातील मुख्य कलाकार सुनील शेंडे, सुहास जोशी, रविंद्र बेर्डे, मंगेश देसाई, सतीश तारे, किशोर नांदलस्कर, विजय कदम, माधवी दाभोंऴकर, जयश्री टी व अन्य आहेत.

अण्णाभाऊ साठे यांच्या साहित्यकृतीवर आधारित चित्रा

जागतिक साहित्यात मराठी साहित्याचा नंबर कितीतरी वरचा लागतो असं म्हणतात. पण मराठी सिनेमात मात्र या सकस साहित्याचा उपयोग व्हायला हवा तितका झालेला नाही. पुण्यातील साहित्यप्रेमी निर्माते अलि शेख यानी साहित्यिक अण्णाभाऊ साठे यांच्या चित्रा या कांदबरीवर आधारित चित्रपट काढीत आहे. चित्रपटातील कलाकार आहेत निशा परुळेकर, कुलदीप पवार, डॉ. विलास उजवणे, मोहन जोशी, मधु कांबीकर.

चित्रपट हुन्नर चे चित्रिकरण पूर्ण

Image