Ekta Jain speaks regarding Corona virus
एक्ट्रैस और मॉडेल एकता जैन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से भारत देश में २१ दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इसलिए सभी को घर पर ही रहना है, मैं भी घर पर ही रहती हूं और आप भी घर पर ही रहें। घर पर गेम खेलें, घर में कुछ मटैरियल पड़ा हुआ है तो उसमें से कुछ नई चीजें बनाईए। अपने दिमाग को काम में लगाइए और कुछ प्रोडक्टीव चीजें बनाओ। १४ एप्रिल तक घर में कौन-से काम करने है, उसकी लिस्ट बनाओं और अपने आपको बिजी रखें। विडियो बनाइए। जिन्हें योगा सिखना है तो उसके विडियो देखें। मेडिटेशन किजिए। अपने लिए और अपनों के लिए घर पर रहिए। अगर किसीको कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते है तो सरकार द्वारा जारी ह़ॉस्पिटलों की लिस्ट देखें और फिर वहां जाकर इलाज किजिए। फिलहाल सभी को घर पर ही सुरक्षित रहना है और सरकार द्वारा दिए नियमों का पालन करना है।
Comments