कार्यसम्राट नगरसेवक श्री अर्जुन शांताराम भोईर ने २५० परिवारों को किराणा सामान बांटा

कोरोना वायरस से फैली महामारी में जहां पूरे भारत देश में ३ मई, २०२० तक लॉकडाऊन है, वहीँ नगरसेवक श्री अर्जुन शांताराम भोईर ने प्रभाग क्र १८ खडकपाडा के बी. के. नगर में २५० परिवारों को चावल, दाल, नमक, शुगर, चाय पावडर, मिर्ची पावडर, हलदी पावडर, गेहूं का आटा, रिफाइंड ऑइल पैकट आदी जीवनावश्यक चीजें बांटी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर