डॉक्टर योगेश लखानी ने २०० से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक खाना बांटा
कोरोना वायरस से फैली महामारी में जहाँ सारा देश बंद है वहीँ डॉक्टर योगेश लखानी जो ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं,इन्होने बोरीवली वेस्ट की वर्धमान असतंकवाशी जैन संघ के साथ मिलकर रोज़ २०० से ज़्यादा लोगों को रोज के लिए पौष्टिक खाना देने का संकल्प लिया है। २०० लोगों में से कई लोग सीनियर सिटीजन हैं। सभी को रोज़ खाना दिया जाएगा और जो नहीं लेने आएंगे, उनको खाना पहुंचाया जाएगा। खाना बांटते समय सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया। योगेश लखानी ने मीडिया को बताया की हमारी भागमभाग भरी ज़िन्दगी में हमें एक ऐसा मौका मिला है, जहां हम अपने परिवार के साथ कुछ ज़्यादा समय बिता सकते हैं। बड़ों की सेवा कर सकते हैं, खुद को घर में बंद करने से हम सुरक्षित रहेंगे, जब हम सब सुरक्षित रहेंगे, तो हमारा देश सुरक्षित रहेगा और ऐसे हालात में देश के लिए,समाज के लिए,ज़रूरतमंद लोगों के लिए कुछ कर सकूं तो ऐसा लगेगा की जीवन सफल हो गया।
Comments