Hemant Pandey ने बोला घर में रहकर कोरोना वायरस जैसी राक्षसरुपी बिमारी से बचा जा सकता है

कोरोना वायरस के बारे में हेमंत पांडे का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार उपाय और तरीके बता रही है। साथ ही न्यूज चैनल्स भी उपाय बता रहे है। सोशल मिडिया पर भी इसके बारे में प्रचार और प्रसार चल रहा है। मैं सिर्फ इतना ही बताना चाहता हूं कि आपने अपने पसीने के कमाई से जो घर बनवाया है, उसमें रहीए और उसका आनंद लिजीए। अपने परिवार के साथ समय बिताएं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी के जिंदगी में यह मौका दोबारा न आए। इसलिए इस समय का आनंद लिजीए। अगर परिवार के किसी सदस्य को बाहर जाना पड़ता है, तो आने के बाद अपने हाथों को सैनेटाइज किजिए। अगर सैनेटाइज नहीं है, तो साबुण से १५-२० सेकंद तक हाथ धोना चाहिए। इससे आप पूरी से सुरक्षित रह सकते हो। कोई खतरा नहीं है। आप अपने आपको, अपने परिवार को, अपने देश को इस राक्षसरुपी बिमारी से बचा सकते हो।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर