ललिता पवार की एक आंख छोटी कैसी हो गई ?

साल १९४२ में जंग-ए-आजादी की शूटिंग में एक शॉट ऐसा शूट करना था कि भगवान दादा को ललिता पवार के गाल पर जोर से मारना था। उस समय बार-बार रिटेक करना बहुत ही खर्चिला था, दो-तीन बार भगवान दादा ने रिहर्सल किया, लेकिन सीन अच्छा नहीं हो रहा था, क्योंकि भगवान दादा को ललिता के गाल पर जोर से मारने में हिटकिचाट होने लगी थी, फिर क्या भगवान दादा ने बहुत ही कोशिश करके ललिता पवार के गाल पर जोर से चांटा मारा और थप्पड मारते ही वह जमीं पर गिर गई और उनके कान से खून बहने लगा। डॉक्टर की ट्रीटमेंट लेने के बाद पता चला कि एक थप्पड मारने से उनकी एक आंख छोटी हो गई। इन दिनों दूरदर्शन पर धारावाहिक ‘रामायण’ चल रहा है और इसमें मंथरा की भूमिका ललिता पवार ने निभाई है। इतना ही नहीं तो ललिता पवार ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर