रवि किशन फैंस क्लब की ओर से विकास सिंह बड़हैयावाले और आनंद मधुकर ने बांटा राशन
पटना, 07 अप्रैल 2020 : लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच संपन्न लोगों द्वारा मदद जारी है। इसी क्रम में आज रवि किशन फैंस क्लब की ओर विकास सिंह बड़हैयावाले और आनंद मधुकर ने बड़ी संख्या में गरीब, दिहाड़ी मजदूर और रिक्शावाले के बीच चावल, दाल, आलू, साबुन आदि का वितरण किया। राहत सामग्री का वितरण अभिनेता रवि किशन के फैंस क्लब द्वारा किया गया। इससे पहले भी इन नेताओं ने बीते रविवार को बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों के बीच मदद के रूप में राशन और अन्य जरूरी चीजों का वितरण किया गया।
Comments