किंग खान को करना है पुलिसवाले का रोल
बॉलीवुड़ का किंग खान ने अब तक कई तरह के रोल
निभाए है, लेकिन पुलिसवाला कभी भी नहीं बना है। ऐसा खुद किंग खान यानी शाहरुख
मियां ने कहा है। शाहरुख खान के मुताबिक अब उन्हें डैशिंग पुलिसवाले को रोल करना
है।
अब शाहरुख खान की यह तमन्ना जल्द से जल्द कौन-सा
निर्देशक पूरी करता है, यह तो देखने वाली बात है। लेकिन घबरने की कोई बात नहीं है। कोई
निर्माता-निर्देशक मिले या ना मिले, फिर भी शाहरुख खान अपने बैनर तले फिल्म बनाकर अपनी तमन्ना जरुर पूरी
कर सकते है। यह तो सभी जानते है।
Comments