किसके लिए कैटरीना बनी राजकुमारी

फिल्मी कलाकारों की हर मनोकामना फिल्म में काम करने से पूरी हो जाती है, जो वह असली जिंदगी में नहीं कर पाता। अब देखिए ना, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कैटरीना कैफ को राजकुमारी बनने का मौका मिला है।

अब इस फिल्म में कैटरीना राजकुमारी तो बनी है, लेकिन किसके लिए बनी है। यह तो राज की बात है। वैसे भी इस फिल्म में दो ठग्स यानी लुटेरे है – अमिताभ बच्चन और आमिर खान। अब किसके नसीब में राजकुमारी आती है, यह देखने वाली बात है।

Comments