रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते नाम है अजय सिंह
फिल्मी दुनिया में अब एक नया
इन्स्पेक्टर पैदा हो गया है और इन्सपेक्टर क नाम है अजय सिंह। फिल्मी अंदाज में
कहते है ना – ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते नाम है शंहनेशाह...’
वैसे तो रियल लाइफ में अजय सिंह एक
वकील है और अब उन्होंने फिल्मी दुनिया में एंट्री की है और उनकी पहली फिल्म ‘मिस खिलाड़ी – द परफेक्ट प्लेयर’ १४ अक्टूबर को रिलीज होने जा रही
है। इसी फिल्म के बारे में अजय सिंह से बातचीत हुई।
गुजरात में अजय सिंह एक बड़े वकील
है और उनका अच्छा-खासा कामकाज चल रहा है, लेकिन एक्टिंग करने का शौक उन्हें फिल्मीलाइन में लेकर
आया। अपने रोल के बारें में अजय कहते है कि इस फिल्म में मैंने इन्स्पेक्टर
सिद्धार्थ का रोल निभाया है। फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन का
किरदार आंखों के सामने रखते हुए कुछ हटके काम करने की कोशिश की है। वैसे तो यह
सस्पेन्स मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है और इस मर्डर मिस्ट्री की तहकीकत करता हूं।
‘मिस खिलाड़ी – द परफेक्ट प्लेयर’ के बाद अजय सिंह की दूसरी फिल्म ‘गन्स ऑफ गुजरात’ रिलीज होगी और इस फिल्म में उन्होंने आयपीएस ऑफिसर का किरदार
निभाया है। इतना ही नहीं तो एक अनाम फिल्म में अजय सिंह रियल लाइफ की तरह वकील का
रोल भी निभाने जा रहे है।
Comments