निर्माता प्रदीप के शर्मा ‘डायरेक्ट इश्क’ और ‘एक तेरा साथ’ फ़िल्म के बाद नई दो फिल्म शुरू करने जा रहे हैं
निर्माता प्रदीप के शर्मा, जिन्होंने रजनीश दुग्गल, निधी सुब्बईया के साथ ‘डायरेक्ट इश्क़’ बनाई और हाल में रिलीज़ हुई अरशद
सिद्दीकी के साथ हॉरर फिल्म ‘एक तेरा साथ’ बनाई। प्रदीप के शर्मा वैसे तो
राजस्थान के रहनेवाले हैं, पर काम बिहार और मुम्बई में करते हैं।
इन्होंने अपने बैनर बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ही फिल्मों का
निर्माण शुरू किया। प्रदीप के शर्मा का सपना है की उनका बैनर भारत ही नहीं, बल्कि पुरे विश्व में नाम कमाए। प्रदीप
के शर्मा ने बताया की उनकी अगली फिल्मों का नाम है ‘आशिक सरेंडर’ और ‘इश्क़ाबाद’। अरशद सिद्दीकी के साथ बनाई हॉरर
फिल्म में शरद मल्होत्रा, हृतु दुदानी और मेलानी नाज़रेथ ने काम
किया है। इस फिल्म में स्वाति शर्मा ने पांच गीत गाए हैं। इनके अलावा राहत फ़तेह
अली खान, अमन त्रिखा, भूमि त्रिवेदी और के के ने गीत गाया
है। प्रदीप के शर्मा हर साल दो फिल्म बनाना चाहते हैं।
Comments