सलमा आग़ा, टीना घई, एकता जैन, संचिति संकट, श्री राजपूत और ज़ारा आग़ा परफेक्ट वुमन एस्थेटिक सेंटर की ओपनिंग के लिए अंधेरी आए
ख़ुशी गुरुभाई और गुरुभाई ठक्कर ने अपनी
मैगज़ीन के अपार सफलता के बाद अब एस्थेटिक सेंटर की शुरुआत की है, जहाँ फिल्म जगत के लोगों को आमंत्रित
किया। एक्ट्रेस सिंगर सोशलिस्ट सलमा आग़ा, टीना घई, एकता जैन, संचिति संकट, श्री राजपूत और ज़ारा आग़ा परफेक्ट वुमन
एस्थेटिक सेंटर की ओपनिंग के लिए अंधेरी आए। काफ़ी दिनों के बाद टीना घई किसी इवेंट
में दिखीं,
क्योंकि वो आजकल लाइफ ओके के सीरियल ‘मे आई कमिंग मैडम’
में बिज़ी हैं। इस सेंटर में वेट लॉस, हेयर ट्रीटमेंट, लेज़र ट्रीटमेंट और कई प्रकार के
ट्रीटमेंट किए जाएंगे।
Comments