गायिका संचिती ने कम उम्र में किया बड़ा नाम
संचिती की अब उम्र है सोला और वह मुंबई के रुईया कॉलेज में पढ़ाई कर
रही है। बचपन से ही संचिती ने मन ही मन में ठान लिया था कि फिल्मों के लिए गीत
गाना है। १३ साल की उम्र में संचिती का पहला एलबम ‘आमची
मुंबई’ आया था और इसमें मराठी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती व इंग्रजी भाषा में संचिती ने गीत गाए
थे। अब तक १०-१२ एलबमों में अलग-अलग तरह के गीत गाए है और ‘नृत्यांगना’, ‘गहाण’ व ‘जिद्द’ जैसी मराठी फिल्मों
के लिए पार्श्वगायन किया है। इतना ही नहीं, तो संचिती ने ‘ढूंढ लेंगे मंजिले हम’, ‘फिल्मसिटी मुंबई
नगरी’, ‘किप सेफ डिस्टन्स’ जैसी बॉलीवुड़ हिंदी फिल्मों के लिए गीत गाए हैं।
शबाब साबरी का एलबम ‘लव हुआ’ में संचिती ने बड़ा ही प्यारासा रोमांटिक गीत
गाया है,
जिसके विडियो एलबम की शूटिंग नाशिक में की गई। यह एलबम झी म्यूजिक ने रिलीज किया है।
छत्रपती शिवाजी गौरव, महाराष्ट्र गौरव जैसे कई एवार्ड संचिती ने हासिल किए है। इतना ही नहीं, तो अपने पहले एलबम की कमाई संचिति ने नाना पाटेकर के ‘नाम फांऊडेशन’ को दी है।
सोनू निगम के साथ संचिती ने एलबम ‘इन द लव’ के लिए गीत गाए है। साथ ही शान, सुनिधी चौहाण, साधना सरगम,
वैशाली माडे जैसे गायकों के साथ भी गीत गाए है। कुमार सानू के साथ मराठी एलबम ‘चकवा’ के लिए संचिती ने रोमांटिक गीत गाया है। आगे
भविष्य में गायिका श्रेया घोषाल के साथ गीत गाने की इच्छा है संचिती की।
Comments