मल्टीस्टारर फिल्मों में रम गया शरमन जोशी

रंग दे बसंती में सुखी की भूमिका हो या रकीब में खलनायक की भूमिका या फिर, मेट्रो में राहुल का महात्वाकांक्षी किरदार- शरमन का बेहतरीन अभिनय इन फिल्मों में मौजूद अन्य स्टार अभिनेताओं पर हावी रहा। ऐसा नहीं है कि मल्टीस्टारर फिल्मों में दिखने वाले शरमन को एकल भूमिकाएं वाली फिल्में ऑफर नहीं होती है। वे कहते हैं, फिल्म का मल्टीस्टारर होना मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। मेरे लिए फिल्म की स्क्रिप्ट ही सब कुछ है। बस, अच्छी फिल्में और अच्छी भूमिकाएं करता हूं, फिर वह मल्टीस्टारर ही क्यों न हो।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे