इश्क की मास्टरनी विद्या
विद्या बालन ने इश्क की विद्या में महारत हासिल कर ली है। अब, आप सोचेंगे कि भला, उन्हें इस विद्या में महारत कैसे हासिल हुई? उनका तो कोई प्रेमी भी नहीं। .तो हम बता देते हैं कि विद्या को इश्क में महारत रीयल लाइफ में नहीं, रील लाइफ में हासिल हुई है। प्रदर्शित होने वाली फिल्म इश्किया में विद्या कुछ इस अंदाज में दिखेंगी, जैसे इश्क की मास्टरनी हों। फिल्म में इस मास्टरनी के स्टूडेंट है - नसीरुद्दीन शाह व अरशद वारसी। इश्क का पाठ पढ़ाने वाली फिल्म में प्रेम-रस में डूबे अंतरंग दृश्य न हों.. ऐसा तो संभव ही नहीं। इस फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जिनके फिल्मांकन से पहले विद्या काफी घबराई हुई थीं। विद्या बताती हैं, ऐसे दृश्यों के पहले मैं काफी नर्वस होती हूं, पर एक बार कैमरा ऑन हो जाने के बाद मेरी घबराहट और शर्म दूर चली जाती है। यही वजह है कि ऐसे दृश्यों में मेरी सहजता द र्शकों को आकर्षित करती हैं। वाकई विद्या जी।
Comments