मराठी फिल्म नटरंग दर्शकों काफी पसंद आई

जी टॉकीज की नई मराठी फिल्म नटरंग दर्शकों काफी पसंद आई है और इसमें अतुल कुलकर्णी के अभिनय की तारीफ जमकर की जा रही है। यह सिनेमा लावणी यानी तमाशा पर आधारित है और इसमें नाच्या की भूमिका अतुल ने अपने अभिनय से सजाई है।

Comments

नटरंग में अतुल कुलकर्णी ने अपने आप को साबित किया है , मराठी सिनेमा की महानतम फिल्मों में से एक हैं नटरंग, जी ग्रुप को बधाई की उन्होंने तमाशा जैसे विषय पर एक मार्मिक फिल्म बनाने का सहस किया , तारीफ़ इस बात की है की उन्होंने एक गंभीर विषय को बड़े ही मनोरंजक अंदाज में पेश किया है , फिल्म कहीं भी झिलाऊ नहीं लगती , हाँ नायक की परिस्तिथियों के साथ बहते हुए दर्शक अति सुन्दर ढंग से रचे संगीत का आनंद नहीं ले पाता. अजय एवं अतुल गोगावाले का संगीत भी अत्यंत सुन्दर है , उनमे एस डी बर्मन , आर डी बर्मन , और लक्ष्मी प्यारे की संयुक्त छवि दिखायी देती है.

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर