सल्लू, कैटरिना और एश्वर्य़ा एक स्टूडियो में
हाल ही में सलमान खान मुंबई में बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो के पास ऐश से टकराए थे। एक बार फिर वही इत्तफाक दोबारा हुआ और जगह भी महबूब स्टूडियो थी। सलमान अपनी आने वाली फिल्म वीर के लिए इंटरव्यू करने महबूब स्टूडियो पहुंचे। इसी स्टूडियो में ऐश, संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के लिए शूटिंग कर रहीं हैं। इतना ही नहीं तो कैटरीना कैफ भी एक एड फिल्म की शूटिंग इसी स्टूडिओ में कर रही थी। साथ ही इन तीनों कलाकारों की कारें भी एक साथ पार्क की गई थी। अब इस बात को इत्तेफाक कहें या सलमान खान का लक... अब इसके आगे कुछ न कहें तो अच्छा रहेगा।
Comments