साल २०१० में रितिक रोशन की काइट्स का जलवा

साल 2010 की बड़ी फिल्मों में से एक रितिक रोशन स्टारर ‘काइट्स’ की रिलीज को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। पिछले दिनों घोषित किया गया था कि यह फिल्म 14 मई को रिलीज होगी, लेकिन अब इसे एक सप्ताह आगे खिसका दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म संभवत: 21 मई को रिलीज होगी।
सच कहें तो रितिक रोशन की फिल्म का सभी को इंतजार रहता है, क्योंकि इस नायक की फिल्म थोड़ी-सी हटके होती है और यह फिल्म बच्चों के साथ बड़े और बुजुर्ग भी देख लेते हैं। वैसे तो इस फिल्म में रितिक रोशन ने बड़े कारनामे दिखाए है, जो फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को अवश्य देखने को मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर