रजनीकांत रोबोट बनकर ऎश्वर्या का दिल चुराएंगे

तमिल फिल्मों के महानायक रजनीकांत की शंकर निर्देशित फिल्म एंधिरन, द रोबोट लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। 180 करोड की यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म मे बॉलीवुड की अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन भी रंजनीकांत के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें एक प्रोफेसर है, तो दूसरा रोबोट। यानी इस फिल्म में रजनीकांत रोबोट बनकर ऎश्वर्या का दिल चुराएंगे। फिल्म इसी साल पहले तमिल में प्रदर्शित होगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर