बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया के सिने फोटोग्राफर - बाबा लोंढे
सच कहें तो बॉलीवुड की ग्लैमरस फिल्मों की फोटोग्राफी करना एक अलग ही कला है और इस ग्लैमर दुनिया में सैंकड़ों फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का जलवा हर रोज दिखाते हैं और इसी सिलसिले में सिने फोटोग्राफर बाबा लोंढे से बातचीत की।
बाबा लोंढे कहते हैं कि मैं इस क्षेत्र में पिछले १५ सालों से काम कर रहा हूं और काम करते वक्त अच्छे-बुरे अनुभव भी आए हैं, लेकिन काम करना है तो सबकुछ सहना पड़ता है, क्योंकि अच्छा काम करने के बाद ही मेहनत का फल भी मीठा ही मिलता है और इसी उम्मीद में काम कर रहा हूं।
अब तक बाबा लोंढे के फोटो फिल्मसीटी, कंप्लीट बॉलीवुड, हैलो सिनेमा, किंग स्टार, सिने ब्लिज, मायापुरी जैसे फिल्मी मैग्जीन में छप चुके हैं तो महासत्ता, संचार, एकमत, महाराष्ट्र जनमुद्रा, पंजाब केसरी, भास्कर, आज, राजस्थान पत्रिका जैसे अखबारों में भी फोटोग्राफ के साथ फिल्मी न्यूज भी छप चुके हैं।
बाबा लोंढे ने सलमा आगा, अमृता राव, बिपाशा बसू, दीपीका पादूकोन, शम्मी आंटी, श्यामा, शुभा खोटे, अंजना मुमताज, संगीतकार - प्यारेलाल शर्मा, खय्याम, सोनिक ओमी, रवी, शैलेंद्र सिंह और मिनू मूमताज के लिए स्पेशल फोटोग्राफी भी की है।
वैसे तो फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का सही जलवा शूटिंग के सेट पर दिखाते हैं और एसे वक्त पर कई कलाकार फोटो देने में नखरे भी करते हैं, लेकिन फोटोग्राफर काफी चालाखी से अपना काम निकाल ही लेते हैं।
एक वाकया निर्देशक मधूर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार के सेट पर घटीत हुआ था। फिल्म की हीरोइन तब्बू कपड़े धोकर सूखने के लिए डालती है और यही सीन फोटोग्राफर बाबा लोंढे ने शूट किया था। इस पर तब्बू ने काफी शोर-हल्ला मचाया था और वह चाहती थी कि यह फोटो नहीं छपे, परंतु बाबा लोंढे ने तब्बू का यही फोटो मायापूरी में छपवा दिया। इतना ही नहीं तो फिल्म घात के सेट पर तब्बू और मनोज वाजपेयी के बीच में रोमांस भरे सीन की फोटोग्राफी बाबा लोंढे ने की थी और उस समय भी तब्बू बॉलीवुड के सभी फोटोग्राफर से काफी नाराज थी।
बाबा लोंढे कहते हैं कि मैं इस क्षेत्र में पिछले १५ सालों से काम कर रहा हूं और काम करते वक्त अच्छे-बुरे अनुभव भी आए हैं, लेकिन काम करना है तो सबकुछ सहना पड़ता है, क्योंकि अच्छा काम करने के बाद ही मेहनत का फल भी मीठा ही मिलता है और इसी उम्मीद में काम कर रहा हूं।
अब तक बाबा लोंढे के फोटो फिल्मसीटी, कंप्लीट बॉलीवुड, हैलो सिनेमा, किंग स्टार, सिने ब्लिज, मायापुरी जैसे फिल्मी मैग्जीन में छप चुके हैं तो महासत्ता, संचार, एकमत, महाराष्ट्र जनमुद्रा, पंजाब केसरी, भास्कर, आज, राजस्थान पत्रिका जैसे अखबारों में भी फोटोग्राफ के साथ फिल्मी न्यूज भी छप चुके हैं।
बाबा लोंढे ने सलमा आगा, अमृता राव, बिपाशा बसू, दीपीका पादूकोन, शम्मी आंटी, श्यामा, शुभा खोटे, अंजना मुमताज, संगीतकार - प्यारेलाल शर्मा, खय्याम, सोनिक ओमी, रवी, शैलेंद्र सिंह और मिनू मूमताज के लिए स्पेशल फोटोग्राफी भी की है।
वैसे तो फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का सही जलवा शूटिंग के सेट पर दिखाते हैं और एसे वक्त पर कई कलाकार फोटो देने में नखरे भी करते हैं, लेकिन फोटोग्राफर काफी चालाखी से अपना काम निकाल ही लेते हैं।
एक वाकया निर्देशक मधूर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार के सेट पर घटीत हुआ था। फिल्म की हीरोइन तब्बू कपड़े धोकर सूखने के लिए डालती है और यही सीन फोटोग्राफर बाबा लोंढे ने शूट किया था। इस पर तब्बू ने काफी शोर-हल्ला मचाया था और वह चाहती थी कि यह फोटो नहीं छपे, परंतु बाबा लोंढे ने तब्बू का यही फोटो मायापूरी में छपवा दिया। इतना ही नहीं तो फिल्म घात के सेट पर तब्बू और मनोज वाजपेयी के बीच में रोमांस भरे सीन की फोटोग्राफी बाबा लोंढे ने की थी और उस समय भी तब्बू बॉलीवुड के सभी फोटोग्राफर से काफी नाराज थी।
Comments