इंटरव्यू - आरती पूरी
धारावाहिक आंचल में अभिनेत्री आरती पूरी ने मुख्य भूमिका अदा की है और इस धारावाहिक के लॉन्चिग के अवसर पर मुंबई के अंधेरी स्थित हॉटेल क्लासिक रहेजा में आरती से बातचीत की गई।
धारावाहिक आंचल में किस तरह का किरदार अदा किया है ?
इसमें मैंने आंचल का मुख्य भूमिकी निभाई है, जो बेहद खूबसूरत, बेहद मासूम और बेहद चंचल है। हाजिर जवाब एसी है कि अपनी बातों से अच्छे-अच्छों को लाजवाब करें। अपने घर - खानदान की मान-मर्यादाओं और संस्कारों के साथ चलने वाली एक एसी लड़की है जिसके दिल में सबके लिए प्यार है, सबके लिए सेवा-भाव है। वह किसी को दुखी या उदास नहीं देख सकती।
इस धारावाहिक में आपने प्यार एक से किया है और शादी किसी और से, यह माजरा क्या है ?
मरते समय पिताजी की इच्छा पूरी करने के लिए मैंने अपने प्यार का त्याग किया और शादी किसी दूसरे से की। अभी तक निभाए गए किरदारों से यह रोल काफी हटके है। इसमें मैंने घरेलू महिला का रोल निभाया है, जो संस्कारों के लिए जीती है।
अन्य प्रोजेक्ट कौनसे है ?
फिलहाल आंचल में काम कर रही हूं और दो-तीन प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है।
धारावाहिक आंचल में किस तरह का किरदार अदा किया है ?
इसमें मैंने आंचल का मुख्य भूमिकी निभाई है, जो बेहद खूबसूरत, बेहद मासूम और बेहद चंचल है। हाजिर जवाब एसी है कि अपनी बातों से अच्छे-अच्छों को लाजवाब करें। अपने घर - खानदान की मान-मर्यादाओं और संस्कारों के साथ चलने वाली एक एसी लड़की है जिसके दिल में सबके लिए प्यार है, सबके लिए सेवा-भाव है। वह किसी को दुखी या उदास नहीं देख सकती।
इस धारावाहिक में आपने प्यार एक से किया है और शादी किसी और से, यह माजरा क्या है ?
मरते समय पिताजी की इच्छा पूरी करने के लिए मैंने अपने प्यार का त्याग किया और शादी किसी दूसरे से की। अभी तक निभाए गए किरदारों से यह रोल काफी हटके है। इसमें मैंने घरेलू महिला का रोल निभाया है, जो संस्कारों के लिए जीती है।
अन्य प्रोजेक्ट कौनसे है ?
फिलहाल आंचल में काम कर रही हूं और दो-तीन प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है।
Comments