फिल्म चम्पा चमेली के पूरी होने के उपलक्ष्य में शानदार पार्टी
भोजपुरी के नए सितारे के रूप में उभर रहे कलाकार साहिल खान ने एक शानदार पार्टी एस्केप क्लब में फिल्म चम्पा चमेली के पूरी होने के उपलक्ष्य में आयोजित की थी। हनुमान सिने प्रोडक्शन द्वार निर्मित इस फिल्म के निर्माता बिनोद भारती है और निदेर्शक संजय सिन्हा। साहिल की इस पार्टी में भोजपुरी सिने जगत की कई नामी हस्तियां पधारी और आशीर्वाद दिया। साहिल की सफलता की कामना करने वालों में कुणाल सिंह, रजा मुराद, राजेन्द्र जैन, जयश्री टी, जय प्रकाश कर्नाटकी, राजकुमार पांडेय, हैरी फर्नाडीस, गौरव घई और शास्त्री क्रिएशंस के डॉ. वीरेन्द्र तिवारी प्रमुख व्यक्ति थे।
Comments