निरहुआ नं.१ हैदराबाद में

इसी से प्रभावित होकर साउथ बेस निर्माता बी सोबुल सुब्बा रेड्डी ने निरहुआ और पाखी हेगड़े की इसी जोड़ी को लेकर फिल्म खिलाड़ी नं.१ का निर्माण किया। इस फिल्म का निर्देशक तेलगू के जाने माने निर्देशक एम रमन्ना थे। इस जोड़ी के कारण फिल्म उत्तर भारत में तो सुपर डुपर रही बाद में डब होकर दक्षिण में भी धूम मचाती रही। आज वहां का बच्चा-बच्चा निरहुआ व पाखी को पहचानने लगा है तथा उनकी अदाकारी का कायल है। निरहुआ तो वहां ज्यादा एक्शन के लिए भी मशहूर होते जा रहे हैं क्योंकि वहां उनकी हर फिल्म का एक्शन, वहां के सुपर एक्शन मास्टर मार्शल रमन्ना कर रहे हैं जिन्होंने सैकड़ों तेलगू फिल्मों का एक्शन डायरेक्शन बड़े बड़े सुपर स्टारों को लेकर किया है।
इन्हीं फिल्मों की सफलता का प्रभाव है कि साउथ बेस निर्माता बी सोबुल सुब्बा रेड्डी ने निरहुआ व पाखी हेगड़े की इसी जोड़ी को लेकर अपनी अगली फिल्म निरहुआ नं.१ बनाने का निर्णय लिया है व फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में ही शुरु हो गई हैं।
Comments