
फिल्मों में शाहरुख खान को उनकी फिल्मों की सफलता के कारण किंग कहा जाता है उसी प्रकार भोजपुरी फिल्मों में इस सम्मान का हकदार केवल और केवल सिल्वर जुबली सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ को ही है। उनकी फिल्मों की अपार सफलता के कारण उन्हें भोजपुरी का किंग यानी बादशाह कहा जाने लगा है। और एसा हो भी क्यों नहीं... इस वर्ष २००९ में उनकी रिलीज सभी फिल्मे सुपरहिट रही है। इतनी सफलता तो दरअसल किसी भी अन्य भाषा के कलाकार को नहीं मिली है।
Comments