बाल बाल बचे अभिषेक और रवि किशन

फ़िल्म रावण की शूटिंग के दौरान एक हाथी के पागल होने से हुए हादसे में अभिषेक बच्चन और भोजपुरिया सुपर स्टार रवि किशन जहाँ बाल बाल बच गए वहीँ हाथी के महाबत को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादसे की वजह से मणिरत्नम ने फिल्माए जा रहे दृश्य को बीच में ही रोक कर पूरी यूनिट को उटी भेज दिया और मृतक के परिजनों को पाँच लाख रूपये दिए।
मिली जानकारी के अनुसार केरल के त्रिशुर में जंगल के बीच स्थित वाटर फाल के पास अभिषेक बच्चन और रवि किशन का एक दृश्य फिल्माया जा रहा था, इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन वेनिटी वैन में आराम कर रही थी। इस दृश्य के पहले वाले दृश्य के लिए मणिरत्नम ने वहां कई हाथियों का इंतजाम किया था। दृश्य पूरा होने के कारण महावत हाथी को वापस ले जा रहा था। उसी दौरान अचानक हाथी ने महाबत को अपने सूँड से उठा लिया और इधर उधर भागने लगा। इसके कारण सेट पर भगदड मच गई । अभिषेक और रवि किशन भी वहां से किसी तरह निकल गए। इस बीच पागल हाथी ने अपने महावत को जमीं पर पटक कर उसकी हत्या कर दी। इस हादसे की वजह से मणिरत्नम ने तत्काल शूटिंग रुकवा दी और यूनिट को उटी रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक और रविकिशन ने उस हाथी के साथ कुछ घंटे पहले ही शूटिंग की थी, अगर उस दौरान हाथी पागल होता तो कुछ भी हो सकता था।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर