राकेश की सजनी हैं आरती पटेल
ओम मोशन पिक्चर्स लि. कृत दीपल पांडेय की गुजराती फिल्म एक खूबसूरत और मनोरंजक फिल्म है। फिल्म के निर्देशक हैं हिंदी भोजपुरी के स्थापित निर्देशक रवि सिन्हा और नायक हैं स्नेह ना सरपण फेम राकेश पांडे। राकेश पांडेय ने अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में राकेश का नया रुख आपको रोमांचित कर देगा। फिल्म में राकेश की सजनी हैं आरती पटेल। दूसरी जोड़ी हीतू कानोडिया और मीनाक्षी की हैं। साथ में हैं जीतू पांडेय, शुभलक्ष्मी और मित्तल। इस मनोरंजक फिल्म के लेखक मूलराज राजदा हैं। गीतकार केशव राठौड़ और संगीतकार वकील बाबू हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग गांधीनगर (गुजरात) में की गई है।
Comments