मुग्धा जलवा दिखाने के लिए आ गई
फिल्म फैशन में मुग्धा गोडसे ने अपना ग्लैमरस जलवा दिखाया है और अब यही हसीना आने वाली फिल्म जेल और रोहीत शेट्टी की आल दी बेस्ट में भी जबरदस्त जलावा दिखा रही है। मुग्धा किस तरह का ग्लैमरस जलवा दिखाने वाली है, यह तो राज की बात है, लेकिन फिल्म देखने के बाद तो दर्शक खुद ही जान जाएंगे कि क्या खूबसूरत बला है मुग्धा। फिलहाल सिर्फ मुग्धा का ग्लैमरस फोटे देखकर ही अंदाज लगाना ही उचित रहेगा।
Comments