कानून हमरा मुट्ठी में

यू डी मूवी तथा श्रीराम लखन प्रोडक्शन कृत निर्मात्री दीपा नारायण झा और निर्देशक आनंद डी गहतराज की नई भोजपुरी फिल्म कानून हमरा मुट्ठी में एक्शन थ्रिलर है और अतिशीघ्र सिनेमाघरों में जाएगी। उदित नारायण द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में नेताओं के भ्रष्ट आचरण और लचर प्रशाशन-व्यवस्था का बेबाक चित्रण हैं। मौजूदा करप्ट सिस्टम में रहकर कैसे इस सड़ी व्यवस्था को समूल नष्ट किया जाए, यही इस फिल्म का मुख्य विषय भी है।
इस फिल्म में रवि किशन व दिव्या देसाई की जोड़ी नए रंग रुप में दर्शकों को देखने को मिलने वाली हैं। रवि इस फिल्म में एक पुलिस आफिसर हैं, जो अपने पद पर बने रहकर ही इसकी विषबुझी जडे खोजने का संकल्प लेते हैं। रवि-रश्मि के साथ रानी चटर्जी और मोनालिसा फिल्म के अतिरिक्त आकर्षण है। सुनील पाल, बृजेश पाल, बृजेश त्रिपाठी और आलोक यादव प्रमुख सहयोगी कलाकार हैं। फिल्म के तीन गानों के दृश्य में आपको शिमला व कुल्लू मनाली के नजारे देखने को मिलेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर